Tuesday, September 8, 2009

इंदौरीलालों के मजे

हां तो भियाजी आज आप जरा नीचे के विडियो मे देखकर इंदौरीयों के मिजाज के बारे में जाने, और मैं तो आपको बाद में बताता ही रहुंगा।





जय इंदौरीलालों की

8 comments:

  1. इन्दौरी आप काम क्या करते हो . ...विडियो अच्छा बनते हो कुछ बोल्ल्वूद में मूवी डायरेक्ट करो

    ReplyDelete
  2. भाई इन्दौरीलाल,
    आपने कर दिया कमाल |
    सैन फ्रांसिस्को के पुल के निचे
    खोले भैंस का खटाल |
    वहीँ बाजु में खोली गुमटी
    जलती जिसमे छोटी अंगीठी|
    आकर इनकी शान तो देखो
    बेच रहे डॉलर में चाय |

    वीडियो का संपादन बहुत बढ़िया है | आपके कैमरे का कमाल हम फिर से देखना चाहेंगे |

    ReplyDelete
  3. अद्भुत...भाई इंदौरीलाल...देवीलाल, भजनलाल और बंसीलाल के बाद अगर कोई है तो वह इंदौरीलाल ही है। अपन इंदौर तो क्या मध्यप्रदेश के भी नई, लेकिन मजा आ गया विडियो देखकर। प्रस्तुतिकरण शानदार है। बधाई हो।
    मौका मिले तो मेरे ब्लॉग पर भी आएं।

    ReplyDelete
  4. अरे वाह !!!!!!!!!! मजेदार ।

    ReplyDelete
  5. देखा महाराज!! गजब का बोलते हैं भाई नेमा जी तो!! मजा आ जाता है.

    ReplyDelete
  6. भिया,

    अब इंदौर का मजा तो सनन में वो ही ले सकते हैं जो राजवाड़े पे पोहे खायें और आपने तो सेनफ्रांसिस्को में भी वही मजा लूटा।

    लगे रहो.....

    सादर,

    मुकेश कुमार तिवारी
    एक इंदौरी ब्लॉगर

    ReplyDelete